एक फिल्म में संजय दत्त, मिथुन, सनी देओल, जैकी, सामने आया फर्स्ट लुक
संजय दत्त ने चारों का पहला लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बाप ऑफ ऑल फिल्म्स
शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल." कैमरे में सभी साथ में बेहद ही इन्टेन्स लुक देते नजर
आ रहे हैं
पहले बात करें मिथुन चक्रवर्ती के लुक की तो इसमें देखा जा सकता है कि एक्टर ने हाफ स्लीव्ज
की लेदर जैकेट पहनी हुई है
कैप लगाई है. माथे पर तिलक है. गले में मफ्लर डाला हुआ है. दूसरे लुक की बात करें तो वह सनी देओल का है
सनी देओल ने ऑरेंज और व्हाइट कैदी ड्रेस पहनी हुई है. लंबे बाल हैं और माथे पर व्हाइट पट्टी बांधी हुई
है
काफी इन्टेन्स लुक सनी का दिख रहा है. शर्ट पर कैदी नंबर 22 भी लिखा है
यानी की सनी देओल फिल्म में एक कैदी के रोल में नजर आने वाले हैं. ड्रेस
देखकर तो यही पता चल रहा है
तीसरा लुक संजय दत्त का है, जिन्होंने सनी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है
चौथा और आखिरी लुक जैकी श्रॉफ का है. गले में स्कार्फ. खाकी प्रिंट जैकेट. हाई हील्स लेदर शूज और टपोरी लुक में जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं"
For More Stories